नगर पंचायत ने रुद्रपुर में निर्धारित पांच स्टैंड पर ग्रामीण क्षेत्र के ई-रिक्शा को दी कलर की पहचान
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में नगर पंचायत के संग ई रिक्शा चालकों की बैठक एस डी एम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में हुआ जहां अर्बन व रूलर ई रिक्शा चालकों का स्थान निर्धारित करते हुए पांच रंग का नगर पंचायत द्वारा कलर का पहचान दिया गया इस दौरान ई रिक्शा चालको व उपस्थित नगर पंचायत के सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी
एस डी एम श्रुति शर्मा ने कहा कि नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए ई रिक्शा चालकों की बैठक रखा गया है जिसमें नगर पंचायत द्वारा दिए गए सुझाव में ग्रामीण क्षेत्र के लिए रुद्रपुर नगर में निर्धारित पांच स्टैंड पर ही ई रिक्शा खड़ा करेंगे तथा नगर ई रिक्शा निर्धारित रोड पर ही चलेंगे ऐसा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
भभौली रूट लाल कलर ,नरायनपुर रूट पीला, गौरी वाजार रूट हरा, देवरिया रूट नीला, पिड़रा व भईसई से आने वाले रूट के रिक्सा का रंग नारगी कलर का मार्का होगी पहचान
आधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बनाए गए रूट चार्ट में बताया कि मदनपुर के तरफ से आने वाले ई रिक्शा भभौली चौराहा पर खड़ा करेंगे जिनकी पहचान के लिए लाल कलर दिया जाएगा नारायणपुर रोड से आने वाले सेमरौना पर खड़ा करेंगे जिनका कलर पीला ,गौरी बाजार रोड से आने वाले मिशन स्कूल के पास बने स्टैंड पर खड़ा करेंगे जिनका कलर हरा ,देवरिया रोड से आने वाले तहसील के स्टैंड के पास खड़ा करेंगे जिनका कलर नीला तथा पिडरा व भईसही से आने वाले ई रिक्सा आर्दश चौराहा पर वने स्टैन्ड पर खड़ा करेंगे जिनका कलर नारंगी दिया जाएगा
ई-रिक्शा चालको ने बिना पार्किंग के नगर पंचायत द्वारा जवरन पार्किग शुल्क न लेने बात कही
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने कहा कि लोडर व सवारी ई रिक्शा वालों को भी दी जाएगी पहचान चिन्ह
मीटिंग में उपस्थित सैकड़ो ई रिक्शा चालकों ने अपनी अपनी परेशानियों को बताते हुए कहा कि बिना पार्किंग दिए ही ई-रिक्शा से जवरन पार्किग शुल्क लिया जाता है जिस पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इसे नगर पंचायत की आय बताया और कहा कि लोडर व सवारी ई रिक्शा वालों को भी पहचान दी जाएगी
सभासद उपेंद्र मास्टर ने कहां की नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्टैंड धरातल पर नहीं कागजों में
सभासद उपेंद्र मास्टर ने कहां की नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्टैंड धरातल पर नहीं कागजों में है जहां पार्किग शुल्क (स्टैन्ड) के नाम पर लाखों की वसुली मे गोलमाल किया जा रहा है जिस पर एसडीएम ने कहा कि इस बात को संज्ञान में लेकर इसके प्रति कार्रवाई की जाएगी
मौके पर उपस्थित एआरटीओ आशुतोष शुक्ला ने ई रिक्शा चालकों से वार्तालाप की और उनकी समस्या को सुनते हुए परिवहन विभाग के नियमों को भी अवगत कराया
एआरटीओ आशुतोष शुक्ला व एसडीएम श्रुति शर्मा ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दिलाई शपथ
इस दौरान यातायात माह जनवरी राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एआरटीओ आशुतोष शुक्ला व एसडीएम श्रुति शर्मा ने उपस्थित लोगों ने सुरक्षित चलने का संकल्प दिलाया
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौल्डिल टाउन इंचार्ज संदीप सिंह लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी लिपिक विनोद शुक्ला सभासद राजन चौधरी सहित सैकड़ो ई रिक्शा चालक उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें