शपथ ग्रहण समारोह में तहसील के मुखिया या किसी राजस्व अधिकारी का न होना चर्चा का विषय
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर-देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में तहसील बार एसोसिएशन इकाई संघ रुद्रपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जहां एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मणि द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई तत्पश्चात अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव गुप्ता, कनिष्ठ मंत्री बलवंत कुमार, कोषाध्यक्ष विश्व विजय मल्ल, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तहसील के मुखिया या किसी अधिकारी का उपस्थित न होना चर्चा का विषय है
बार और बेंच के सामंजस्य से ही वादकारियों का हित संभव- अध्यक्ष सिंहासन गिरी
मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी ने कहा कि कार्यक्रम मे आमंत्रित तहसील के मुखिया का उपस्थित न होना है हठ धर्मिता है बार और बेंच के सामंजस्य से ही वादकारियों का हित संभव है बार और बेंच का सामंजस्य बनाए रखने की जिम्मेदारी तहसील के मुखिया की होती है
संगठन की गरिमा बनाए रखने के लिए रहुगा कृत संकल्पित राजेश त्रिपाठी
निर्वाचित अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव तत्पर खड़ा रहूंगा वादकारियों के हित को सुरक्षित रखने के लिए और संगठन की गरिमा बनाए रखने के लिए वे कृत संकल्पित रहुगा
कार्यकारिणी के सदस्यों में परशुराम मिश्र, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, राजेश्वरी मिश्र, अशफाक अहमद, बीके सिंह, आनंद कुमार सिंह, राजेश मणि आदि अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण किया
कार्यक्रम मे अनिल द्विवेदी, आनंद सिंह, बृज बिहारी पांडे, बीके सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, हिमांशु त्रिपाठी, गजेंद्र गुप्ता डॉ. रामाश्रय पाण्डेय और महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, शशीभूषन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता राजशरण सिंह उर्फ भोला सिंह संचालन आनंद शंकर मणि त्रिपाठी ने किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें