रविवार, 9 फ़रवरी 2025

रुद्रा रिसाँट एवं वैन्केट हॉल का शुभारंभ आज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर ग्राम लक्ष्मीपुर के पास बने रुद्रा रिसाँट एव बैंक्विट हॉल का शुभारंभ सोमवार को होगा

बताते चले रूद्रा रिसाँट रुद्रपुर की एक नई पहचान होगी जो आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा रिसोर्ट परिसर फब्वारा तथा कोलकाता से मंगा कर प्लाँट किये गये वृक्ष की हरियाली मनमोहक दृश्य होंगी

रिसाँटके प्रोपराइटर अवैध नाथ पांडे ने बताया कि रिसोर्ट सभी सुविधाओं से परि पूर्ण है जो लखनऊ कोलकाता दिल्ली आदि के रिसोर्ट की सुविधाओं का रहसास कराएगी जो रुद्रपुर की जनता को 10 फरवरी को समर्पित किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें