रविवार, 9 फ़रवरी 2025

नेपाल से पूजा कर काशी विश्वनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी हताहत कोई नहीं

घटना रविवार की सुबह एकौना थाना क्षेत्र के असवन पार मोड की है

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के असवन पार मोड पर रविवार की सुबह नेपाल से पूजा कर काशी विश्वनाथ जा रहे श्रद्धालुओ की कार पलट गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ मौके पर पहुंचे पुलिस सभी को सकुशल बाहर निकलते हुए अन्य वाहन से गंतव्य को भिजवाया

जाको राखे साईया मार सके ना कोई सभी श्रद्धालु सुरक्षित

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के निवासी पांच श्रद्धालु अपने निजी वाहन M.H 03 C.M.7171 कृष्टा इनोवा से नेपाल से पूजा कर रुद्रपुर होते हुए काशी विश्वनाथ जा रहे थे जहां रविवार की सुबह 7:30 बजे असवन पार पर अंधा मोड़ होने के नाते गाड़ी पलट गई और लोग दब गए सूचना मिलते ही एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय हमराही सोनू भारती चंद्र मोहन व 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों व क्रेन की मदद से कार साहित सभी को वाहर निकाला गया पुलिस के अनुसार गाड़ी में सवार साईनाथ. अजीत यादव प्रशांत लक्ष्मी नारायण व चालक आकाश गुप्ता सुरक्षित थे 

एकौना थानाध्यक्ष ने बताया कि जाको राखे साईया मार सके ना कोई वाली कहानी  चरितार्थ हुई जिस तरह कार गड्ढे में पलटी थी उस तरह कुछ भी अनहोनी हो सकती थी  लेकिन सभी लोग ईश्वर की कृपा से सुरक्षित हैं जिन्हें अन्य वाहन से गंतव्य को रवाना कर दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें