मंगलवार, 18 मार्च 2025

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत छः राजस्व ग्राम सभा के 11 स्थान से हटा अतिक्रमण

  

रूद्रपुर देवरिया ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत तीसरे दिन  रुद्रपुर तहसील में छः राजस्व ग्राम सभा के 11 स्थान से अतिक्रमण हटाया गया जिससे  अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गईमा लूम हो कि रुद्रपुर तहसील में 115 स्थान अतिक्रमण का चिन्हित किया गया है जिसको मुक्ति कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है

एसडीएम हरिशंकर लाल की तरफ से गठित टीम मे तहसीलदार  रूद्रपुर व नायब तहसीलदार रूद्रपुर / महेन तथा राजस्व निरीक्षकगण व लेखपालगण की उपस्थिति में 6 ग्राम से 11 सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमियो से अवैध कब्जो को हटवाया गया।

राजस्व ग्राम विठ्ठलपुर के गाटा संख्या 190/0.040 हे०, व 225/0.028 हे0 व 210/0.032 व 207/0.032 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम अंकित है, जिसपर जोत के रूप गेहू की खड़ी फसल पर 06 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे श्री राधेश्याम द्विवेदी राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारीगण की उपस्थिति में खाली कराया गया, इससे लगभग 3700 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम मढौरा के गाटा संख्या-99क/0.040 हे0 जो राजस्व अभिलेख में खलिहान के नाम दर्ज है, जोत के रूप सरसो की खड़ी फसल लगी थी जिसमे 03 व्यक्तियों द्वारा अबैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे श्री संतोष कुमार राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारीगण की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गावं सभा के लगभग 50' लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम पटखौली के गाटा संख्या 130/0.0036 है० जो राजस्व अभिलेख में ग्रामसभा भूमि के नाम दर्ज है, जिस पर कच्चा गैर आवासीय के रूप में 01 व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे श्री अनिल कुमार तिवारी नायब तहसीलदार की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 10 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम शीतल माझा के गाटा संख्या 96 मि/0.002हे जो राजस्व अभिलेख में सड़क के नाम दर्ज है. जिसपर छप्पर के रूप में 01 व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे चन्द्रशेखर वर्मा, तहसीलदार रूद्रपुर के उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गाव के लगभग 30 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम उसरी खुर्द के गाटा संख्या 171/0.081 हे जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, जिसपर जोत के रूप गेहू की खड़ी फसल पर 10 व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे श्री सुग्रीव मिश्रा राजस्व निरीक्षक व राजस्व टीम की उपस्थिति में करा दिया गया, जिससे गाव के लगभग 40 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम परसिया हिरामन के गाटा संख्या 9/0.069 हे व गाटा स० 45/0.098 हे0 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, जिसपर जोत के रूप गेहू की खड़ी फसल पर 02 व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया था, जिसे श्री राधेश्याम द्विवेदी राजस्व निरीक्षक व राजस्व टीम की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गाव के लगभग 290 लोग लाभान्वित होंगे।

एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान शुरू हो गया है  कुल 115 स्थान चिन्हित किया गया है सभी जगह  को कब्जा मुक्ति किया जाएगा और अतिक्रमणकरियो  के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...