रविवार, 16 मार्च 2025

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत 6 स्थान से 1 1लोगो का हटाया गया अतिक्रमण

रुद्रपुर तहसील में 115 स्थान है चिन्हित

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत दूसरे दिन रुद्रपुर तहसील में छः स्थान से 11 लोगो का अतिक्रमण हटाया गया जिससे  अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई 

मालूम हो कि रुद्रपुर तहसील में 115 स्थान अतिक्रमण का चिन्हित किया गया है जिसको मुक्ति कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है

एसडीएम हरिशंकर लाल की तरफ से गठित टीम में ऩायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल कांनुगो राधेश्याम दुबे लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी रूद्रपुर नगर के पश्चिमी वाई पास व कर्वला रोड गाटा संख्या 1220 /2/0.28 हे. व 818/0.0300 जो राजस्व अभिलेख में रास्ता के नाम अंकित है जिस पर हुआ आशिक अतिक्रमण हटाया गया  

 राजस्व ग्राम पकड़ी बरामद देउवारी के जोत की जमीन पर गाटा संख्या 202/0.024 हे.व 200/0.024 दो जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग दर्ज है जिस पर हुये अतिक्रमण को कानूनगो रवि पटेल लेखपाल बृजेश शुक्ला संजय सिंह व सिद्धार्थ द्वारा हटाया गया 

राजस्व ग्राम रामनगर में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी कानूनगो परमानंद लेखपाल प्रीति मिश्रा, नागेंद्र बहादुर ,मिथिलेश द्वारा गाटा सं. 544 रकबा 0.77 3 गाटा सं. 567 रकबा 0.06 1 तथा गाटा संख्या 575 रकबा 0.02 हे. चक मार्ग के तीन अराजी से अतिक्रमण हटाया गया 

राजस्व  ग्राम लवकनी मैं गाटा संख्या 338 रकबा 0.001 व 0.005 हे. पर चकमार्ग से कानूनगो सन्तोस लेखपाल अरविंद कुशवाहा उदय शर्मा पीतांबर द्वारा दो आरजी से अतिक्रमण हटाया गया 

राजस्व ग्राम खोपा में गाटा संख्या 2080 रकबा 0.036 के दो अराजी से जोत की भूमि पर कब्जा हटाया गया

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत हटेगा अतिक्रमण एसडीएम हरिशंकर लाल

एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान शुरू हो गया है प्रथम दिन ग्राम तिवई व रामनगर के चिन्हित स्थान व दुसरे दिन 6 स्थान से 11 लोगो का अतिक्रमण हटाया गया है कुल 115 स्थान चिन्हित किया गया है सभी जगह  को कब्जा मुक्ति किया जाएगा और अतिक्रमणकरियो  के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...