नीलामी में सात लोगों ने लिया भाग अधिकतम बोली लगी 80 हजार
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में ऑपरेशन क्लीन के तहत घटना दुर्घटना व अन्य वारदात में शामिल जप्त हुए दो पाहिया वाहनो की नीलामी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमे सात दुकानदारों ने भाग लिया जिसमें अधिकतम बोली 80 हजार की लगाने वाले दुकानदार ने नीलामी में वाहन प्राप्त किया
सोमवार को तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में 27 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सात दुकानदारों ने 50 हजार की जमानत राशी जमा कर बोली मे भाग लिया प्रथम बोली 50 से शुरू होकर अधिकतम बोली 80 हजार तक लगाने वाले दुकानदार मनीष जायसवाल को नीलामी का वाहन दिया गया
आर टीओ ने निर्धारित किया था 27 वाहनो का 44.600
थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि आर टीओ ने कुल वाहनो की कीमत 44600 निर्धारित किया था अब तक 134 गाड़ियों की नीलामी हो चुकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें