रुद्रपुर देवरिया नवागत ए ड़ी एम प्रशासन / यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी जैनेंद्र सिंह ने मंगलवार की शाम रुद्रपुर तहसील पहुंचे जहां स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर में फॉर्म 6 ,7, व 8 की डाटा एंट्री की समीक्षा की तथा किसी व्यक्ति का नाम काटने के लिए नोटिस के संबंध में जानकारी प्राप्त की समीक्षा के दौरान 100 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जानकारी ली जहां उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल को सुपरवाइजर एवं वी एल वा के नाम मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया ए डी एम ने ई आर ओ नेट से सूची प्रिंट कराई गई जिसमें 14 मतदाता 100 वर्ष से अधिक के पाए गए जिन्हे पुनः सत्यापित हेतू निर्देशित किया गया
उन्होंने उप जिलाधिकारी रुद्रपुर को निर्देशित किया की वी एल ओ को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर फार्मो के निस्तारण के संबंध में मॉनिटरिंग कर करें ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न हो निरक्षक के दौरान एस डी एम हरिशंकर लाल तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल वी आ सी ऑपरेटर सुबोध मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें