संचालक मृतका को बाहर कर अस्पताल में ताला बंद कर हुआ फरार
अग्रिम आदेश तक न्यू आदर्श हॉस्पिटल का लाइसेंस हुआ निलंबित जाचँ टीम गठित
मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सेमरौना पुल स्थित एक निजि प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन से डिलीवरी कराने के दौरान हुयी लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई जिससे घबराए अस्पताल के संचालक व उनके लोगों ने मृतका को बाहर कर अस्पताल में ताला बंद कर फरार हो गए हंगामा के दौरान सूचना मिलते ही सी ओ अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे मौके पहुचकर लोगो को समझाते हुये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाए तथा अस्पताल को सील कर दिया घटना शुक्रवार को देर रात्री दो बजे सेमरौना पुल स्थित मलाहटोली वार्ड के न्यू आदर्श अस्पताल में हुई
बताया जाता है कि रुद्रपुर नगर के चौहट्टा वार्ड निवासी खुश राजभर की लड़की सुनैना राजभर उम्र 28 वर्ष की शादी नई बाजार मे गोविन्द के साथ हुई थी गर्भवती के दौरान वह अपने पिता के घर देखभाल के लिए आ गई थी
विभागीय मिली भगत से नगर में फल फूल रहा है अवैध अस्पताल
अब सवाल यह उठता है की आशा सरकारी अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट क्यों ले गई
लड़की के पिता कुश राजभर ने बताया कि डिलीवरी को लेकर हमने आशा सरस्वती से बात की तो उन्होंने शुक्रवार की रात्री दर्द उठने पर रुद्रपुर नगर स्थित न्यू आर्दश अस्पताल पर ले आई जहां वहां के संचालक ने स्थिति को नाजुक बताते हुए एक माहिला के साथ ऑपरेशन कर दिया और डॉक्टर को बुलाने का झांसा देता रहा इसी दौरान मेरी पुत्री की मौत हो गई जहां बच्चा स कुशल था मौत से घबराये डॉक्टर ने हम परिजनों को बाहर कर अस्पताल में ताला बंद कर फरार हो गया
मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर बाहर भीड़ लग गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने रुद्रपुर के डॉक्टर को सूचित करते हुये अस्पताल को सील कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाए
आयुष्मान के नाम पर सीधे-साधे लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा ऐठने ने का काम करते हैं प्राइवेट अस्पताल
लोगों का कहना था कि अस्पताल की अधिकारियों के मिली भगत से रुद्रपुर में दर्जनों प्राइवेट अस्पताल संचालित हैं जिसमें कई अस्पताल आयुष्मान से संबंधित है सीधे-साधे लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा ऐठने ने का काम करते हैं जिसमें अस्पताल की महिती भूमिका होती है और घटना घटने पर पल्ला झाड़ लेते हैं
थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि मृतका के पति गोविंद द्वारा तहरीर मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है
प्रसुता की मौत पर जाचं के लिए चार सदस्यी टीम हुई गठित
अग्रिम आदेश तक न्यू आदर्श हॉस्पिटल का लाइसेंस हुआ निलंबित
रुद्रपुर नगर के एक निजि अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की हुई मौत में सोशल मीडिया द्वारा मिली जानकारी पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ एस के सिंन्हा के निर्देश पर चार सदस्यी टीम जांच के लिए गठित कर दी गई है जाँच अध्यक्ष डा आर पी यादव के नेतृत्व में डॉक्टर वाई पी यादव डॉ राहुल पटेल डॉक्टर एस के राव द्वारा की जायेगी
उन्होंने बताया कि अग्रीम आदेश तक अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें