रागनी सिंह फेयरवेल और आनंद रस्तोगी मि.फेयरवेल बने
प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय विदाई समारोह में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ने आज आप सभी लोग पोस्ट ग्रेजुएट हो गए है,आगे आप सभी लोग अपने अपने जीवन में आगे बढ़े,यहां जो भी आपने सीखा है उसे अपने व्यवहार में उतारने का प्रयास करें ताकि आप जहां भी जाएं अपने विद्यालय,परिवार समाज,राष्ट्र का नाम रोशन करें, सफलता का कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं है केवल अनुशासित होकर ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं
कॉलेज लाइफ में स्वागत और विदाई समारोह एक अहम हिस्सा डा.शरद वर्मा
डॉ. शरद वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज लाइफ में स्वागत और विदाई समारोह एक अहम हिस्सा है,स्वागत समारोह में जहां मिलने की खुशी होती है वहीं विदाई समारोह में अलग होने का दुख होता है,लेकिन जिस मकसद से आप लोग इस संस्था में आएं है वो पूरा हो रहा है,इस बात की खुशी भी है,आप लोग पोस्ट ग्रेजुएट हो कर जा रहे हैं,
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.संतोष कुमार यादव ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम आपके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हैं आप जीवन के उच्चतम शिखर पर पहुंचे ,आप जहां भी जिस क्षेत्र में जाएं पूरी लगन,ईमानदारी,समय का ध्यान रखें तभी जीवन में सफलता मिलेगी,
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें रागनी सिंह मिस फेयरवेल और आनंद रस्तोगी मि.फेयरवेल चुने गए,
,कार्यक्रम को डॉ आशुतोष सिंह, डॉ गौरव, डॉ बृजेश प्रजापति,डॉ अजय पाण्डेय ,डॉ.सुधीर दीक्षित, डॉ.विनीता दीक्षित ने भी संबोधित किया,
इस अवसर पर छात्र _छात्राएं उपस्थित थे संचालन शिवांगी सिंह व आंचल ने किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें