आग से बर्बाद हुए पीड़ित किसानों के मुआवजे की मांग की
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के एकौना मदनपुर रुद्रपुर कोतवाली के अंतर्गत किसानो खेतों में खड़ी फसल मे लगी आग से हुये नुकसान को लेकर शनिवार को एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल को एक ज्ञापन दिया और किसानों के आर्थिक सहायता की मांग की
अवनीश यादव ने ज्ञापन में कहा कि रुद्रपुर कछार इलाका है जहां के लोग दैविक आपदा कभी बाढ़, सूखा ,आग से ग्रस्त रहते हैं इस बार भी आग के प्रकोप से दर्जनों किसानों की खड़ी फसल खेतों में जलकर राख हो गई जिसमें कुछ बटाईदार भी हैं जो कर्ज पताई लेकर खेत को बोते जोतते हैं ऐसे में अपने राजस्व कर्मियों से पिडित किसानों के जले फसलों का आकलन कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उनकी भी रोजी-रोटी चल सके
ज्ञापन देने वाले में विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव वृजेश पासवान डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता शहादत हुसैन राजू निषाद रामनिवास सिकंदर यादव नथुनी यादव लालमन यादव विनोद यादव आदि लोग थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें