रविवार, 6 अप्रैल 2025

नवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंदिरों पर रही पुलिस की विशेष व्यवस्था 

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा मंदिर नवमी के दिन श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी रही कन्या पूजन व हवन के साथ चैत नवरात्री का हुआ समापन

कन्या पूजन और हवन के साथ चैतनवरात्री का हुआ समापन

चैत्र नवरात्रि पर नवमी के दिन रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड स्थित शीतला माता मंदिरदूग्धेश्वर  नाथ वार्ड स्थित माता सहनकोट देवी, गोलावार्ड स्थित मां पहाड़ सिंह भगवती ,करमेल स्थित मां करमेल भगवती देवी,तिवई स्थित परम सुंदरी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहां मेला जैसा दृश्य लगारहा वही नव दिन के व्रत रखने वाले श्रद्धालु ओम प्रकाश जायसवाल ने  मंदिर के पुजारी के सहयोग से शीतला माता मंदिर पर  कन्या पूजन का आयोजन कर कन्याओं को भोजन करा कर हवन के साथ नवरात्र व्रत का समापन किया इस दौरान मंदिरों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें