रूद्रपुर देवरिया. रविवार को संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ट्रस्ट द्वारा श्री नेत ग्लोबल स्कूल, ग्राम कन्हौली में प्रथम जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायगा
यह जानकारी मानद सेक्रेटरी जनरल अभिषेक रूपक ने देते हुये बताया कि टूर्नामेंट अंडर 8/10/13/15/17 आयु वर्ग के लड़कियों और लड़कों, सब जूनियर अंडर 19, यूथ अंडर 21 और सीनियर्स के लिए भारतीय, रिकर्व और कंपाउंड डिवीजन में आयोजित किया जाएगा।जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल व विशिष्ट अतिथि सीओ अंशुमान श्रीवास्तत होगे
ओलंपियन अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संजीव सिंह ने कहा कि इससे देवरिया के सभी आयु वर्ग के तीरंदाजों को यूपी स्टेट चैंपियनशिप के लिए तैयारी करने और प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन मिलेगा।जून और जुलाई माह में जिला तीरंदाजी संघ देवरिया द्वारा मिनी एवं सब जूनियर राज्य चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें