रुद्रपुर देवरिया न्यायालय के आदेश पर एकौना पुलिस में नामजद अभियुक्तो के घर 82 सी आर पी के तहत कुर्की के आदेश का नोटिस चस्पा किया
जानकारी के अनुसार 5 सितंबर 2024 को नगवा मराछी बाध पर रामानंद यादव की हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक के पुत्र धर्मेंद्र यादव द्वारा चार अभियुक्त को नामजद किया गया था जिन के ऊपर 191(2) 103 (1) के तहत मुकदमा पंजीकृत थे गुरुवार को न्यायालय की आदेश पर एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय उप निरीक्षक विनय सिंह का. अभय कुशवाहा, विकास यादव भानू जिऊत कुमार के साथ मुनादी करवाते हुए आभियुक्तो के घर नोटिस चस्पा किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें