मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया गुरुवार के प्रातः भोर में मदनपुर- बरहज रोड पर नगर पंचायत मदनपुर के कुतुबु नगर के ए बी मोटर हीरो एजेंसी के सामने एक अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे मे ठोकर मार दी
जिससे पोल दो टुकड़ो में हो गया जिससे तार आपस में टकराने से चिनगारी निकलने लगी जहा बड़ा हादसा होने से बच गया चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया पोल टूटने से मदनपुर के कुतबु नगर के दर्जनों घरो मे बिजली आपूर्ति बाधित रही वहां के स्थानीय लोग मठिया तिवारी स्थित विजली उपकेंद केन्द्र गये
जहां उपस्थित कर्मचारियों ने पोल बदलकर कब सप्लाई बहाल होगी इसका कोई उत्तर नहीं दिया जिससे स्थानीय लोग इस उमश भरी गर्मी में काफी परेशान दिखे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें