गुरुवार, 1 मई 2025

अज्ञात वाहन के ठोकर से पोल टूटा दर्जनों घर की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार के प्रातः भोर में मदनपुर- बरहज रोड पर नगर पंचायत मदनपुर के कुतुबु नगर के ए बी मोटर हीरो एजेंसी के सामने एक अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे मे ठोकर मार दी

जिससे पोल दो टुकड़ो में हो गया जिससे तार आपस में टकराने से चिनगारी निकलने लगी जहा बड़ा हादसा होने से बच गया चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया पोल टूटने से मदनपुर के कुतबु नगर के दर्जनों घरो मे  बिजली आपूर्ति बाधित रही वहां के स्थानीय लोग मठिया तिवारी स्थित विजली उपकेंद केन्द्र गये

जहां उपस्थित कर्मचारियों ने पोल बदलकर कब सप्लाई बहाल होगी इसका कोई उत्तर नहीं दिया जिससे स्थानीय लोग इस उमश भरी गर्मी में काफी परेशान दिखे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...