मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के तीरंदाज कन्हौली निवासी आलोक कुमार गुप्ता ने हरिद्वार में आयोजित अंडर 10 रिकर्व तीरंदाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत कर देवरिया जनपद का नाम रोशन किया
आलोक ने टूर्नामेंट के 20 मीटर में 342 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्वार्टर फाइनल में देविक (6-0) को हराया सेमीफाइनल में मनन (6-0) को हराया और फाइनल में तमिलनाडु के आरएन शिवा को (7-3) हराया
एस एस एआईटी-एसबीआईएफ एसीई तीरंदाजी अकादमी, कन्हौली, देवरिया के तीरंदाज तन्मय सिंघटिया ने क्वाली फिकेशन राउंड में 649 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एलिमिनेशन राउंड में जतिन को (6-0) से हराया और फाइनल में हरियाणा के लरीतारा से 7-5 अंकों के मामूली अंतर से हार गए।
देवरिया जनपद के तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष और सचिव रूपक व अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित पूर्व ओलंपियन संजीव सिंह, ने तीरंदाजों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि पहले वर्ष में ध्यान तकनीक पर था न कि जीतने पर। अगले 2-3 वर्षों में प्रदर्शन आएगा क्योंकि उनकी तकनीक वैज्ञानिक तर्ज पर परिपक्व होगी। और श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के पाठ्यक्रम के बाहर निर्मित 10000 घंटों का कौशल समय के साथ परिणाम देना सुनिश्चित करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें