शुक्रवार, 27 जून 2025

विट्ठलपुर हत्याकांड में वांछित अभियुक्त पुलिस हिरासत में

एस पी  ने घटनास्थल का जायजा लेकर टीम किया था गठित

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर में एक युवक की पीट कर हुई हत्या में नामजद अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने देर शाम हिरासत में ले लिया दोनों अभियुक्त हरि भजन की मौत में वाछित थे

 शुक्रवार के शाम थाना प्रभारी विनोद सिंह ने टीम के साथ  मुखबिर की सूचना पर सेमरौना से डाला की तरफ जाने वाले मार्ग पर बंधा के पास वाछित अभियुक्त  रतनदीप निषाद पुत्र हरिलाल निषाद निवासी विट्ठलपुर .सन्नी निषाद पुत्र सचिदानन्द निषाद निवासी सिहोरचक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह . का. पवन चौधरी का. प्रदीप यादव व का. अनिल सिंह थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें