गुरुवार, 17 जुलाई 2025

देवरिया सर्किल के चार डिवीजन में शिविर के प्रथम दिन 984 उपभोक्ताओं के शिकायत में 554 का हुआ समाधान

 मनोज रुंगटा

अधीक्षण अभियंता ने गौरी बाजार शिविर का किया निरीक्षण उपभोक्ताओं से लाभ लेने की अपील की

रूद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चलाए जा रहे तीन दिवसीय अभियान के प्रथम दिन देवरिया सर्किल के चार डिवीजन में 984 उपभोक्ताओं की शिकायतें आई जिसमें 554 उपभोक्ताएं की शिकायत को दूर किया गया इसी दौरान अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अमित सिंह ने गौरी बाजार में लगे शिविर का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की

बरसात के बावजूद विद्युत सेवा महा अभियान के शिविर में उपभोक्ताओं की लगी भीड़

प्रदेश सरकार एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण करा कर विद्युत बिल जमा से वंचित उपभोक्ताओं को एक सुनहरा मौका दिया गया है जहां विद्युत विभाग द्वारा तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है जिसमें प्रथम दिन बरसात के बावजूद भी विद्युत उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी रही अधीक्षण अभियंता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण खंड गौरी बाजार में 346 विद्युत उपभोक्ता मे 214, देवरिया विद्युत वितरण खंड में 211 में 91, सलेमपुर विद्युत वितरण खंड में 302 में 203 बरहज विद्युत वितरण खंड में 149 में 50 उपभोक्ताओं का शिकायत का निस्तारण किया गया 

अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अमित सिंह ने बताया कि इस महा अभियान में उपभोक्ताओं के नए संयोजन ,विल संशोधन भार वृद्धि खराब मीटर विद्या परिवर्तन बिजली चोरी राजस्व निर्धारण का विल जमा का कार्य का निस्तारण किया गया उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि 18 व 19 जुलाई को लगने वाले शिविर में इसका लाभ लें

इस दौरान एक्सियन ऋषिकेश यादव अमित सक्सेना राजेश मिश्रा अरविंद गौतम जूनियर इंजीनियर सहित कर्मचारी उपस्थित थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

देवरिया सर्किल के चार डिवीजन में शिविर के प्रथम दिन 984 उपभोक्ताओं के शिकायत में 554 का हुआ समाधान

  मनोज रुंगटा अधीक्षण अभियंता ने गौरी बाजार शिविर का किया निरीक्षण उपभोक्ताओं से लाभ लेने की अपील की रूद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार द्व...