मंगलवार, 1 जुलाई 2025

समाजवादियों ने मनाया अपने नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन

केक काटकर कराया मुंह मीठा यादगार में किया वृक्षारोपण


रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन समाजवादी छात्र सभा देवरिया के जिला उपाध्यक्ष/ प्रधान अमित यादव ने अपने आवास  परिसर भभौली में मंगलवार को मनाया जहां केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया इसके उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण भी किया

युवा नेता अमित यादव ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव युवाओं के प्रेरणा है जो अपने कार्यकाल में किसानों ,नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों के लिए जो योजनाएं लागू किया था वह आज भी जुबां पर है उनके  कुशल नेतृत्व मे हम युवा आगामी 2027 का चुनाव में तन मन से लडेगे

अमित ने उनके राजनीतिक सुझबुझ तथा  जनहित के किये गये कार्यों की सराहना की

जन्मदिन कार्यक्रम में सुनील यादव अजय पटेल सूरज यादव अमन यादव अभिराम यादव निरहू राजभर आकाश यादव दीपक यादव जितेंद्र यादव चंदन राजभर अभिषेक यादव रजनीश यादव राजेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें