बुधवार, 2 जुलाई 2025

मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर रुद्रपुर पुलिस ने किया नगर मे फ्लैग मार्च

 

रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के त्यौहार को लेकर नगर में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु रुद्रपुर पुलिस द्वारा बुधवार के सघन फ्लैग मार्च किया गया। 

फ्लैग मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  हरिराम यादव  थाना रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर कस्बा के प्रमुख संवेदनशील क्षेत्र  पुन्नीलाल साहू चौराहा, पुराना चौक, आजाद नगर से होते हुए रोड़वेज, इमामबाड़ा खजुहा, आदर्श चौराहा, सेमरौना, जमुनी चौराहा पुनः थाना रुद्रपुर पर समाप्त हुआ ।

 इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई एवं अफवाहों से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।

क्षेत्राधिकार हरिराम यादव ने कहा फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना एवं जनता में विश्वास बहाल करना रहा। साथ ही यह संदेश दिया गया कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति में सजग एवं तत्पर है उन्होने कहा स्पष्ट निर्देश हैं कि मोहर्रम के अवसर पर कोई भी 

व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित न करे, अन्यथा उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

फ्लैग मार्च में राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य एस आई धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी आशीष राय विनोद कुमार वीरेंद्र कुमार आदि पुलिस बल थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें