शनिवार, 12 जुलाई 2025

सड़क हादसे में हुई मौत में अर्थी को कोतवाल रूद्रपुर ने दिया कंधा, की मानवता की मिसाल पेश

पत्नी अस्पताल में पति का हुआ दाह संस्कार

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन के समीप शुक्रवार की रात मार्ग दुर्घटना में हुयी दो लोगों की मौत मे पुलिस परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की जहां जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम तक क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव व थाना प्रभारी विनोद सिंह जमे रहे शव पोस्टमार्टम होकर घर आने पर कोहराम मच गया जहां पूर्व विधायक सत्य प्रकाश माणि  सहित हजारों की संख्या में भीड़ रही  मौके पर कोतवाल विनोद सिंह ने मृतक के परिवार को संतावना देते हुए आर्थिक सहायता दी साथ ही अर्थी को कंधा भी दिया जो आम जन मानस मे पुलिस ने लिए मानवता का मिसाल पेश किया

थाना प्रभारी विनोद सिंह एक मुलाकात में बताया कि परिवार निहायत गरीब था जो रूद्रपुर मंदिर पर विशारता की दुकान लगाकर जीवन यापन करता था 

दो चिता एक साथ जलते देख लोगो की ऑखे हुयी नम

 पोस्टमार्टम से शव आने के बाद दो चिता एक साथ जलते देख गांव वासियों का दिल दहल गया जहां सभी की आंखें नम हो गयी

बताते चले की शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिस पर तीन लोग पति पत्नी व एक अन्य सवार थे जिसमें पति व एक अन्य की मौत हो गयी  घायल पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सड़क हादसे में हुई मौत में अर्थी को कोतवाल रूद्रपुर ने दिया कंधा, की मानवता की मिसाल पेश

पत्नी अस्पताल में पति का हुआ दाह संस्कार मनोज रूंगटा रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन के समीप शुक्रवार की रात मार्ग दु...