सी.डी.ओ ने अधिकारियों से व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का दिया निर्देश
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया विकास भवन के गांधी सभागार में व्यापार बंधु की एक बैठक सीडीओ प्रत्यूष पांडेय की अध्यक्षता में हुयी जिसमें उपस्थित व्यापारियों ने जनहित से जुड़े समस्याओं के मुद्दे को उठाया जहां मौजूद सीडीओ ने अधिकारियों से व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया।
जिला प्रसासन व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
व्यापारियों ने खुले में मीट-मछली विक्रय कर रहे विक्रेताओं के लिए एक अलग स्थान निर्धारित शहर के प्रमुख मार्गों पर बिजली के तार लटकने ,सड़कों के किनारे अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
व्यापारी नेता रवींद्र प्रताप मल्ल एवं शक्ति गुप्ता ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने व्यापारियों को अवगत कराया कि एफएसएसएआई द्वारा हाल ही में खाद्य लाइसेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। अब जारी किए जा रहे खाद्य लाइसेंस की वैधता अधिकतम 5 वर्ष तक रहेगी।
सीडीओ ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद जनपद देवरिया में रिटर्न नॉन फाइलर्स की संख्या प्रदेश के नॉन फाइलर्स के औसत से अधिक है, जिससे व्यापारी बंधुओं पर लेट फीस,पेनाल्टी का अतिरिक्त भार पड़ सकता है। उन्होंने समस्त व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया कि वे अपना रिटर्न समय से दाखिल कर दें और अपने स्तर से सभी व्यापारी बंधुओं को जागरूक भी करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, इओ रोहित सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत वीके सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र सहित विभिन्न व्यापारी नेता मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें