बुधवार, 11 सितंबर 2024

ट्रांसफर से नाराज मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा की महिला प्रबंधक ने बैंक पर किया हंगामा

 कर्मचारियों को बैंक में बंद कर स्वयं पर छिड़का  पेट्रोल

मनोंज रुंगटा

चार्ज न देने का सम्बंध बैंक में कहीं हेरा फेरी से तो नहीं

रुद्रपुर देवरिया नगर के खजुहा चौराहा के स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा पर उस समय अफरा तफरी मच गई ज़ब महिला शाखा प्रबंधक नें ट्रांसर्फर होने के बाद चार्ज देने को लेकर अपने ही शाखा के कर्मचारियों को शाखा के अंदर ताला बंद कर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश कर हंगामा कर दिया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत करते हुए बैंक कर्मचारी सहित महिला प्रबंधक सिमरन आशीष सिंह नागमणि काला सतीश सौरभ सिंह को 170 126 135 के तहत गंभीर धारा में चालान कर दिया 

बैंक के कर्मचारियों की इस हरकत से नाराज ग्राहक अपने को कर रहे है असुरक्षित महसूस

 कर्मचारियों के हंगामे को लेकर चौराहे पर लोगों को भीड़ जुट गई ग्राहक भी बैंक के कर्मचारियों की इस हरकत से नाराज दिखे और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे  है 

बताते चले की कुछ दिन पूर्व  महिला शाखा प्रबंधक सिमरन का ट्रांसफर हो गया था जो चार्ज न देकर बैंक में ताला बंद कर चली गई थी जहां आए नये शाखा प्रबंधक चार्ज लेना चाहा महिला का आरोप है कि नये शाखा प्रबंधक चाबी लेने मेरे घर पर आए और गलत व्यवहार किया 

सुत्रो की माने तो महिला प्रवंधक इसकी शिकायत को लेकर  स्थानीय पुलिस से लगाए अपर पुलिस अधीक्षक तक गई थी

 महिला प्रवंधक सहित बैंक के कर्मचारियों को पुलिस ने शांति भंग में भेजा जेल

 सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी बुधवार को वैक पहुंचे जहां अपने देखरेख में बैंक का ताला तुड़वाते हुए नए प्रबंधन के साथ अंदर गए सूचना मिलने पर महिला प्रबंधक बाहर से ताला बंद कर दी और स्वयं सहित बैंक पर पेट्रोल छिड़ कर आग लगाने की कोशिश की जहां सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रतन पांडे मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराते हुए बैंक के कर्मचारियों सहित महिला को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...