बुधवार, 11 सितंबर 2024

नवागत एसडीएम ने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं संघ की बैठक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के नवागत जॉइन्ट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने उप जिलाधिकारी का कार्य भार ग्रहण के उपरांत दूसरे दिन बुधवार को तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के संग एक बैठक कर उनसे परिचय प्राप्त किया

बार बेंच के सामंजस्य से जनता को मिलेगा न्याय एक दूसरे की भावना का करना होगा सम्मान एस डी एम श्रुति शर्मा

 एस डी एम के परिचात्मक बैठक में भाग लेते रुद्रपुर तहसील बार संघ के अधिवक्ता

परिचात्मक बैठक में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने कहां की बार और वेंच के आपसी ताल मेल व सांमजस्य से ही वादकारियो और जनता का हित हो सकेगा कहा कि वार के समर्थन से आम जनता को त्वरित और सुलभ न्याय देने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा की न्यायिक  कार्यो के निपटारे और आम लोगों की भलाई के लिए बार व बेंच को एक दूसरे की भावना का सम्मान करना चाहिए

अधिवक्ताओं ने एसडीएम का किया स्वागत

वार संघ के अध्यक्ष सभामणि व महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी में नवगात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा का बाबा दुग्धेश्वर नाथ के नगरी पर स्वागत करते हुए  कहां हम अधिवक्ता न्यायालय के न्यायिक कार्यों को सुचार रूप से जारी रखने को प्राथमिकता देने का प्रयास करेंगे

परिचात्मक कार्यक्रम में संरक्षक ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी बृज बिहारी पांडे राजेश त्रिपाठी आनंद सिंह रमेश मणि त्रिपाठी आनंद प्रकाश मिश्रा राजशरण सिंह उर्फ भोला सिंह राजेश्वरी मिश्रा परशुराम मिश्रा शशि भूषण निगम अनिल यादव शशि भूषण सिंह गोपी यादव सत्य प्रकाश गुप्ता रामेश्वर मणि भूपेंद्र शर्मा जैनेंद्र शर्मा सुधांशु ओझा रामाश्रय पांडे सत्यानंद पांडे सुरेश यादव विकास त्रिपाठी सत्य प्रकाश सिंह बी के सिह बालेंदु पांडे कृष्णमूर्ति त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी सतपाल यादव सतीश गुप्ता सौरव गुप्ता नितेश श्रीवास्तव हिमांशु त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...