दुकानदार ने थाने में डेढ़ लाख नगद व डेढ़ सौ ग्राम सोना गायब होने की दी तहरीर
मनोज रूंगटा
सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने बगल दुकान स्थित खंगाला सी सी टी वी कैमरा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अमौनी निवासी एक आभूषण कारोवारी की लुअठई में गाड़ी की पंचर बनवाते समय डिक्की से उचक्कों ने नगद व जेवरात उड़ा दिए जिसकी सूचना आभूषण व्यवसायी ने रुद्रपुर कोतवाली में दी जहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
जानकारी के अनुसार अमौनी निवासी राजेश वर्मा पुत्र स्व श्याम नारायण वर्मा लुअठई चौराहे पर राजू ज्वेलर्स के नाम से दुकान है राजीव द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार व रोज की भाति दुकान बंद कर अपने बाइक से घर आने के लिए तैयार थे की गाड़ी पंचर हो गई जहा वह अपने भाई पिंटू को उनके दुकान से 50 मीटर दूर पंचर की दुकान पर गाड़ी बनवाने भेज दिए जहां वह पंचर बनवा के अपने घर आ गए देखा तो डिग्गी में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद व डेढ़ सौ ग्राम सोना गायब मिला जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर कोतवाली में दी पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है
चौकी इंचार्ज अनिल तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है घटना की छानवीन की जा रही है मामला संदिग्ध लग रहा है
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंचकर घटना की सच्चाई जानने हेतू बगल स्थित सीसीटीवी कैमरा को खंगाल सच्चाई पता लगा रही है
पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात चोर के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
राजू वर्मा के दिए गए तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें