अतिक्रमण स्वयं हटा ले वर्ना होगी कार्रवाई एसडीएम
मनोज रूंगटा
नगर पंचायत द्वारा नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सर्वे शुरू
रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली में एस डी एम के अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव रखें जहां एसडीएम ने
सबकी बात को सुनते हुए संबंधित को निर्देश देते हुए अतिक्रमण को व्यापारियों से स्वयं हटाने के लिए कहा
एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि नगर का सुंदरीकरण आपके सहयोग से होना है यह आपकी व्यवस्था है इसमें आपका सहयोग जरूरी है उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि ई रिक्शा ठेला खुंमचा तथा बड़ी गाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जाम की समस्या न हो
एस डी एम ने दुकानदारो से अपील किया कि नगर पंचायत द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर अपनी दुकान को रखें तथा बढ़े हुए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें एस डी एम ने नगर पंचायत को निर्देशित किया कि एक से दो दिन के अंदर ध्वनि विस्तारक यंत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार प्रसार करावे तथा उनका समय देते हुए एक सप्ताह के अंदर अति क्रमण को हटाया जाएगा
थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि ठंड के मौसम व घने कोहरे को देखते हुए व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिए दुकान के सामने पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवा ले बैठक में पूर्व महामंत्री मनोज भाटिया आत्माराम निगम शिवहरि त्रिपाठी श्याम जी जायसवाल ने अपने विचार अतिक्रमण पर व्यक्त किया
नगर पंचायत के लिपिक राम गोविंद शुक्ला ने कहा कि नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है
बैठक में ओमप्रकाश वर्मा राजेश वर्मा गोपाल गुप्ता रमेश गुप्ता दीपक वर्मा सभासद सज्जाद अली रतन गुप्ता नरेंद्र मद्धेशिया नगर पंचायत के लिपिक राम विनोद शुक्ला अयूब खान टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय आदि थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें