निरीक्षण में तारा सारा धान क्रय केंद्र बंद मिलने पर लगाई फटकार
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश क्रम में रुद्रपुर एस डी एम व नायब तहसीलदार ने रुद्रपुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक धान क्रय केंद्र का आवश्यक निरीक्षण किया जहां किसानों से संवाद भी किया ग्राम तारासारा में धान कर केंद्र मिलने पर संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया
एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने मंगलवार को रुद्रपुर क्षेत्र के सेमरौना पचरूखा पलिया सुल्तानी रामपुर पचलड़ी सहित आधा दर्जन धान क्रय केंन्द्रौ का औचक निरीक्षण किया जहां उपस्थित किसानों से संवाद भी किया
निरीक्षण मे ग्राम तारासारा का धान क्रय बंद पाया जहां उन्होंने संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया
एस डी एम ने क्रय केंद्र द्वारा मिल में भेजे गए स्टाक का सत्यापन भी किया
उन्होंने क्रय केंद्र के सचिवों से कहा कि किसानों का क्रय किये गये धान का भुगतान तत्काल करावे
इसी क्रम में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ने लक्ष्मीपुर उसरी खुर्द ,रामनगर ,छपोली के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें