बुधवार, 27 दिसंबर 2023

इंदिरा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता क्या हुआ शुभारंभ

 रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर स्थित इंदिरा पब्लिक स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी खेल के साथ हुआ।

मनोज रूंगटा

प्रतियोगिता के प्रथम दिन कबड्डी, जलेबी रेस, नीबू चम्मच, रस्सी कूद व दौड़ आदि बाल खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल के नन्हें-मुंन्हे छात्रों ने भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में अनन्या राय बालक वर्ग में शिवम यादव की टीम विजयी रही। जलेबी रेस में कक्षा नर्सरी की रिया यादव, एलकेजी के पीयूष कुमार व यूकेजी की अनुष्का विजयी रहीं। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी में बलराम साहनी की टीम विजयी रही। वहीं नींबू और चम्मच रेस में आँचल साहनी, वीरेंद्र सिंह, खुशी गुप्ता, राज साहनी, गुलशन साहनी, नीरज खरवार, शिवराज गुप्ता अपने-अपने वर्ग में विजयी रहे। बैडमिंटन, ऊँची कूद आदि खेल प्रतियोगिता गुरुवार को होगीं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा, प्रिंसीपल रामेश्वर विश्वकर्मा, शुभम चौरसिया, मोनू सर, रागिनी राव, समीक्षा पांडेय, निशा सिंह, शिवानी राव, अनुष्का सिंह, अंकिता, बलराम साहनी, शेषनाथ, नंदिनी गिरी, अर्चना प्रजापति, अनन्या राय, कृतिका, अंशू, अनन्या, उत्तम राठौर, अंशिका, राज, अनुज, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...