रविवार, 24 दिसंबर 2023

प्रबन्ध निदेशक निदेशक विद्युत ने औरा-चौरी मे लगे कैम्प का किया औचक निरीक्षण

प्रबंध निदेशक ने ओ टी एस न  कराने वाले उपभोक्ताओ का लाइन खोलने का दिया आदेश

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही 8 नवम्बर से  एक मुश्त समाधान योजना के अन्तिम सप्ताह पूर्वाचल मे प्रगति जानने  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रबन्ध निदेशक, विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया के औरा-चौरी मे ओ टी एस के कैम्प का औचक निरीक्षण कर  ओटीएस के प्रगति की समीक्षा की इस दौरान उपस्थित उपभोक्ताओ से संवाद करते हुये छुट मे लाभ लेने की अपील की और उपस्थित अधिशासी अभियन्ता /उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को निर्देशित किया वचे 7 दिनो मे  अधिक से अधिक ओटीएस कराये 

 तत्पश्चात प्रवन्धक निदेशक ने जिलाधिकारी के साथ जिले के सभी अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता के साथ ओटीएस पर समीक्षा बैठक की



और कहा कि विद्युत चोरी के मामले में उपभोक्ताओं से बात कर, फोन करके अधिक से अधिक ओटीएस कराये

साथ ही साथ यह भी निर्देश जारी किया कि जो उपभोक्ता विभाग का ओटीएस नहीं करा रहे है तो बकाये पर लाईन खोल दी जाये। इस दरसियान प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड वी०के० सिंह ने डिस्कनेक्शन टीम के साथ रात 08:00 बजे काटी गयी 10 लाईनों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 04 लाईन जुड़ा हुआ पाया गया। इसमें एफआईआर की आवश्यक कार्यवाही किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...