नए कानून में सजा के साथ जुर्माने का किया गया है प्रावधान
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया केंद्र सरकार द्वारा परिवहन मे नए कानून को लेकर रोडवेज बसों के सभी चालकों ने बस संचालन करने से इनकार कर बसों को खड़ा कर दिया जिससे आज नव वर्ष पर यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी जो बसें कल बाहर गई थी वो अब वापस लौट आयी जिससे हजारों यात्री परेशान होकर इधर उधर भटक रहे हैं।
मालूम हो कि देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर के साथ परिवहन वस के चालक भी हड़ताल पर चले गए इस नये नियम के वदलाव हिट एंड रन केस में सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान किया है,
जहां आज नए वर्ष पर रुद्रपुर से गोरखपुर देवरिया आदि रूटों पर चलने वाली दर्जनों अनुबंधित बस के ड्राइवर रोडवेज परिसर में बस खड़ी कर हड़ताल पर चले गए हैं
ट्रकों की हड़ताल से जरूरी चीजों के दाम बढ़ेंगे
इस हड़ताल का आम आदमी पर सीधा असर देखने को मिलेगा। ट्रकों की हड़ताल होने से दूध, सब्जी और फलों की आवक नहीं होगी और कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। वहीं, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई रुक जाएगी, जिससे लोकल ट्रांसपोर्ट और आम लोगों को आवाजाही में दिक्कत होगी।
देश भर के ट्रांसपोर्टर यूनियन में नए भारतीय न्याय संहिता के अधिनियम के खिलाफ विरोध जताते हुए सरकार से कानून को वापस लेने की मांग की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें