गुरुवार, 4 जनवरी 2024

बैकुंठ धाम का होगा विस्तारीकरण. छठठे लाल निगम

 बैकुंठ धाम का होगा  विस्तारीकरण. छठठे लाल निगम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर स्थित वैकुन्ठ धाम का विस्तारीकरण के साथ मरम्मत होगा जिसको लेकर  नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छट्ठे लाल निगम ने गुरुवार को अवर अभियंता एवं अपने कर्मचारी व सभासद  के साथ बैकुंठ धाम का निरीक्षण किया

निगम ने बताया कि बैकुंठ धाम पर 28 लख रुपए की लागत से विस्तारी कारण का कार्य किया जाएगा जिसके तहत घाट की टूटी हुई सीढ़ियों का निर्माण, शव दाह के लिए अन्य बेदी का निर्माण, टूटे हुये फर्स के साथ ही पथ प्रकाश एवं बैठने आदि की व्यवस्था किया जायगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...