मां कुवॉर वार्ता मंदिर परिसर में सबसे ऊंची स्थापित है हनुमान जी की प्रतिमा
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद की रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बनियनी रानिहवा स्थित मां कुवॉर वार्ता देवी परिसर में पूर्वांचल में सबसे लंबी स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पर नव वर्ष में नवयुवक सहित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहां पूरे दिन भीड़ उमड़ी रही
भाजपा के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी द्वारा अपने निवास स्थान रनिहवा स्थित मां कुवॉर वार्ता देवी मंदिर परिसर में 51 फीट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई है
आज सोमवार को नव वर्ष के दिन अगल-बगल कॉलेज के छात्र छात्राये के साथ श्रद्धालुओं व नव युवको की भीड़ उमड़ी रही जहां दिनभर मंदिर परिसय रमणीय स्थान बना रहा जहां उपस्थित नवयुवकों ने पूजा अर्चन के साथ पिकनिक भी मनाई इस दौरान बच्चे सेल्फी भी लेते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें