रुद्रपुर नगर में भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकलेगी आज
मनोज रूंगटा
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा गौरवशाली क्षण शिवम श्रीवास्तव
रुद्रपुर देवरिया 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर नगर में प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकलेगी
प्रभु श्री राम की झांकी शोभा यात्रा मन्दिर से निकलेगी जो भभौली चौराहा जमुनी चौराहा,. थाना रोड पुन्नी साहू चौराहा,से इमामबाड़ा चौराहा, बस स्टैंड पुराना चौक, पुन्नी साहू चौराह इमामबाड़ा चौराह से खजुहा चौराहा, नाथ बाबा मंदिर पहुंचकर समाप्ति होगा
यह जानकारी शिवम श्रीवास्तव दीपक जायसवाल निखिल गुप्ता नागेश्वर गुप्ता ने देते हुए बताया कि सोमवार को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर नगर के गोलावार्ड स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रभु श्री राम की झांकी शोभा यात्रा मन्दिर से निकलेगी जो भभौली चौराहा जमुनी चौराहा,. थाना रोड पुन्नी साहू चौराहा,से इमामबाड़ा चौराहा, बस स्टैंड पुराना चौक, पुन्नी साहू चौराह इमामबाड़ा चौराह से खजुहा चौराहा, नाथ बाबा मंदिर पहुंचकर समाप्ति होगा
उन्होंने कहा कि हम सभी सनातनिओ के लिए अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा एक गौरवशाली छड़ है जिससे समस्त सनातनी उत्साहित है इस छड़ को पर्व के रूप मे मानाने के लिए नगर मे एक शोभायात्रा निकला जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें