बुधवार, 10 जनवरी 2024

रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी पर नहीं टिक पा रहे हैं थानेदार

 रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी पर नहीं टिक पा रहे हैं थानेदार

मनोज रूंगटा

बिगत दो साल में आधा दर्जन से अधिक थानेदार हुए निलंबित एक से छः माह तक अधिकतम रहा कार्यकाल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली की कमान में थानेदार की कुर्सी महंगी पड़ रही है जिसमें राजू सिंह को छोड़ लगभग दो साल में आधा दर्जन से अधिक थानेदार निलंबित हो गए और कुछ के कार्यकाल एक से छः माह तक अधिकतम रहा जिसको लेकर रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी पुलिस महकमा में अभिशाप साबित हो रही है

इन दिनो रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी जनपद में चर्चा का विषय बन गया है जहां येन केन प्रकारेण  कोतवाल का कार्यकाल अधिक समय न होना या निलंबन का कारण बन रहा है रुद्रपुर कोतवाली में टी जे सिंह का कार्यकाल 4 माह अरुण मौर्य अधिकतम एक साल जितेंद्र टंडन दो माह जांच के दौरान निलंबन, बृजेश मिश्रा आठ माह निलंबन, जितेंद्र तिवारी एक माह ,जितेंद्र सिंह तीन माह विजय सिंह चार माह,राजू सिंह चार माह उपेंद्र मिश्रा दो माह निलंबन, उमेश बाजपेई छः माह निलंबन ,नवीन सिंह चार माह निलंबन महेंद्र कुमार चतुर्वेदी  तीन माह में निलंबित होना पड़ा

ऐसा लगता है कि रुद्रपुर की थानेदार की कुर्सी अभिशाप बन गई है लोगों का माना जाए तो जब तक थाना प्रभारी का कार्यालय पुराने में था तब सुकून था जब से अशोक के पेड़ के नीचे अल्बेस्टर सेट मे प्रभारी का कार्यालय बना तब से कोतवाली की कुर्सी अभिशाप बन रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...