बुधवार, 17 जनवरी 2024

श्री राम कथा से संपूर्ण मानवता का होता है कल्याण लीला रामदास जी महाराज

 श्री राम कथा से संपूर्ण मानवता का होता है कल्याण लीला रामदास जी महाराज

मनोज रूंगटा

कथा के तीसरे दिन श्री राम कथा सुन श्रोता हुये भाव विभोर


रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर तहसील कैंपस स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में  हनुमत आराधना महोसत्व परं चल रहे नव दिवसीय  श्री राम कथा के तीसरे दिन श्री राम कथा सुन श्रोता भाव विभोर हो गए

कथावाचक महाराज लीला रामदास जी ने कहां की जब मानव जीवन में श्रद्धा और विश्वास का मिलन होता है तभी श्री राम कथा का प्राकट्य होता है इस श्री राम कथा से संपूर्ण मानवता का कल्याण होता है क्योंकि श्री राम कथा मानव जीवन की संसय मोह एवं तामसिक प्रवृत्ति का हरण कर भागवत चरण की प्राप्ति करा देता है 

कथा श्रवण में राजेश त्रिपाठी महातम पांडे डॉक्टर राजेश राव राजेश मिश्रा शशि पाल राव सदाशिव सिंह चंद्रशेखर पांडे रामेश्वर मणि त्रिपाठी छोटकन तिवारी प्रेम सिंह आदि लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...