बुधवार, 17 जनवरी 2024

खेल का उद्देश्य सिर्फ जीतना नहीं बल्कि असफलताओं से सीखना है शोहरत शेख

 खेल का उद्देश्य सिर्फ जीतना नहीं बल्कि असफलताओं से सीखना है शोहरत शेख

मनोज रुंगटा

सभासद शोहरत शेख व मदनपुर थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उत्साह वर्धन 

कपरवार टीम ने मदनपुर जायका  क्रिकेट टीम को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर अस्पताल के ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट फाइनल मैच का सभासद शोहरत शेख व मदनपुर थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने किया जहां खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया 

शोहरत शेख ने कहा कि खेल व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं खेल का उद्देश्य सिर्फ जीतना नहीं बल्कि असफलताओं से सीखना और लगातार बने रहना है मैच मदनपुर  टीम जायका क्रिकेट क्लब व कपरवार टीम के बीच खेला गया जहां जायका क्रिकेट क्लब में 6 ओवर में 39 रन बनाया वहीं कपरवार की टीम ने चार ओवर में फाइनल मैच जीत का ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया  उन्होंने मैच के आयोजक शेरू शेख  रोजीउल्लाह शेख जुवेर शायर को धन्यवाद दिया कि ऐसे आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखार कर आगे बढाते हैं

मैच में फहद  प्रिंस राहिल शाहिद टीपू फरमान जिप्पू समीर आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...