जीवन का आधार ही का नाम है कथा व्यास लीला रामदास जी
मनोज रूंगटा
पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने श्री राम कथा का शुभारंभ पूजा अर्चन कर किया
रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में श्री राम लाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर तहसील कैंपस से स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमत आराधना महोसत्व नव दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन का शुभारंभ हुआ जहा प्रथम दिन श्री राम कथा प्रारंभ मे
पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी श्री राम जी की पूजा अर्चना की जहां कथा वाचक लीला रामदास जी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया
राम नाम का महिमा कभी कम नहीं होती दिन प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ती जाती है जीवन का आधार ही राम नाम है
कथावाचक महाराज लीला रामदास जी ने राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहां की सूर्य चंद्रमा अग्नि वायु सभी में शक्ति है उसमें राम नाम समाहित है राम नाम का महिमा कभी कम नहीं होती दिन प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ती जाती है जीवन का आधार ही राम नाम है
मुख्य यजमान सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नव दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है जहां 22 जनवरी को अयोध्या मे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत कथा का समापन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है कथा श्रवण में राजेश त्रिपाठी महातम पांडे डॉक्टर राजेश राव राजेश मिश्रा शशि पाल राव सदाशिव सिंह चंद्रशेखर पांडे रामेश्वर मणि त्रिपाठी छोटकन तिवारी प्रेम सिंह आदि लोग थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें