सोमवार, 22 जनवरी 2024

नए प्रतिष्ठान सुधा मेडिकल हॉल का उद्घघाटन किया पूर्व विधायक पं .सुरेश तिवारी ने

 नए प्रतिष्ठान सुधा मेडिकल हॉल का उद्घघाटन किया पूर्व विधायक पं .सुरेश तिवारी ने

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर खजुहा  चौराहा स्थित रमेश स्टूडियो के बगल में स्थित नए प्रतिष्ठान सुधा मेडिकल हॉल का शुभारंभ अयोध्या में प्रभु श्री राम लाल के मूर्ति के पार प्रतिष्ठा के पावन पर पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने फीता काटकर किया

नये प्रतिष्ठा के शुभारंभ में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम रमेश सिंह मनोज सिंह उर्फ बंटी थाना प्रभारी रतन  कुमार पांडे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा संजय विश्वकर्मा मनोज रूंगटा नंदकिशोर गांधी सुरेंद्र देव मिश्रा विनय गुप्ता राजाराम गुप्ता राणा प्रताप सिंह राम प्रताप पांडे आदि लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...