तहसील सभागार में किया गया कंबल गरीब असहयों में वितरण
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में क्षेत्र व नगर के असहाय गरीबों में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत कंबल वितरण स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा किया गया
जय प्रकाश निषाद ने कहा कि मानव की सेवा सर्वोपरि सेवा है
प्रदेश सरकार द्वारा इस कड़ी शीतलहरी व ठंडी को देखते हुए असहाय गरीब में कंबल वितरण किया गया है
एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि लेखपाल द्वारा गरीबों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया जा रहा है सरकार की मंशा है कि हर गरीब तक कंबल पहुंचे
कंबल वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डियल राजू गुप्ता संगम धर द्विवेदी दिलीप जायसवाल महेशमाणि ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता सहित राजस्व कर्मी में उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें