सोमवार, 22 जनवरी 2024

श्री रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा पर दियो से सजा मंदिर शहरों में मनी दिवाली

 श्री रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा पर दियो से सजा मंदिर शहरों में मनी दिवाली

मनोज रूंगटा

भक्तो द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

रुद्रपुर देवरिया प्रभु श्री रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार के संध्या मंदिरों को दियो से सजाया गया तथा शहरों में दियो  से सजाकर आतिशबाजी की गई

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा नगर उत्साहित था जहां शाम होते ही भक्त मंदिरों पर पहुंचकर दिया से सजाते हुए दीपावली मनाई वहीं प्रत्येक घर में लोग अपने-अपने घरों में दिए जलाकर दीपावली मनाते हुए आतिशबाजी भी की इस दरमियान दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित  हनुमान मंदिर,  शीतला माता मंदिर,  इमामबाड़ा चौराहा ,बस स्टेशन तहसील रोड पर भंडारे का आयोजन भी किया गया

भगवान शिव का लड्डु व पुष्प से हुआ

                श्रृंगार

रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज दुग्धेश्वर नाथ मंदिर की संध्या आरती पर भगवान शिव का लड्डू व पुष्प से श्रृगार हुआ जहां उमड़े हजारों भक्तों ने आरती में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...