युवा किसी भी देश के लिए प्रगति की रीढ़ होते हैं प्राचार्य वृजेश पाण्डेय
मनोज रूगंटा
स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था कि उठो,जागो और तब तक प्रयास करो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये
रुद्रपुर देवरिया रोवर्स एंड रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती रामजी सहाय पी जी कालेज मे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई,
प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि भारत मे दुनिया के सबसे ज्यादा युवा रहते हैं, भारत युवाओं का देश है, युवा किसी भी देश की प्रगति के लिए रीढ़ होते हैं उन्होंने युवाओं और छात्रों को नशाखोरी से बचने की सलाह दी,
प्रो.संतोष कुमार यादव ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि..स्वामी जी भारत के सांस्कृतिक अग्रदूत थे,उनका कहना है कि भारत एक जाग्रत देवता हैं, सच्चा भारत झोपड़ियों में बसता है
डॉ मनीष कुमार ने कहा कि विवेकानद मेडिटेशन पर बल देते थे हमें भी उनसे प्रेरित होना चाहिए,
डॉ शरद वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था कि उठो,जागो और तब तक प्रयास करो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये,उनके इस विचार को हमे अपने जीवन का मूल मंत्र बना लेना चाहिए,तभी हम सफलता को प्राप्त कर सकते है
इस अवसर पर डॉ गौरव कुमार पांडेय,डॉ विमल कुमार,डॉ देवेंद्र चौहान,डॉ विनीता दीक्षित, डॉ दिव्या त्रिपाठी, डॉ .धीरज कुमार, श्री कांत श्रीवास्तव,श्रीकांत मणि त्रिपाठी उपस्थित थे
संचालन डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद डॉ अजय कुमार पाण्डेय ने ज्ञापित किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें