मेन ट्रांसफार्मर पर कार्य होने से शुक्रवार को 10 घंटे तक नगर की विद्युती आपूर्ति रहेगी बाधित
मनोज रूंगटा
ट्रांसफार्मर में आयल लिकेज से जलने का डर था. अवर अभियंता टाउन राजा प्रसाद
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर जमुनी चौराहा स्थित बिजली घर पर लगे 5 एम वी ए का ट्रांसफार्मर पर आयल लीकेज होने की खराबी को ठीक करने हेतु शुक्रवार को लगभग 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीशुक्रवार को सुबह 10:00 से शायम 7:00 तक विद्युत आपूर्ति नगर की रहेगी बाधित
यह जानकारी रुद्रपुर टाउन के अवर अभियंता राजा प्रसाद ने देते हुए बताया कि जमुनी चौराहा पर लगा मेंन पावर ट्रांसफार्मर पर आयल लीकेज हो रहा था जिससे जलने की आशंका थी जिसको लेकर मऊ से कारीगर आएंगे जिसका मरम्मत शुक्रवार को किया जाएगा इसलिए शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
उन्होंने जनता से खेद जताते हुए आपूर्ति बाधित मे सहयोग करने की अपील की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें