शनिवार, 2 मार्च 2024

रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण

 रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण

मनोज रूंगटा

अन्नपूर्णा भवन के लोकार्पण में वोर्ड पर अंकित नाम वर्तमान वी डी ओ के जगह पूर्व वी डी ओ का

रुद्रपुर देवरिया विकास खंड रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में मनरेगा द्वारा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण  ग्राम प्रधान अनिरुद्ध चौधरी द्वारा विकासखंड रुद्रपुर के वी डी ओ की अध्यक्षता में किया गया

     अनिरुद्ध चौधरी ने कहा  कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रत्येक जनपद में 75 उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उनमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत मॉडल शॉप के रूप में विकसित जाना है  जिसके क्रम में जनपद के साथ रुद्रपुर में भी अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का निर्माण कराया जा रहा है।  उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप आज लोकार्पण किया गया। 

नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के माध्यम से पी०एम० वाणी के अन्तर्गत ब्राड बैण्ड एवं सी०एस०सी० सेवा पर आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम जनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिक्री की भी अनुमति प्रदान की गयी है

अन्नपूर्णा भवन के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दिन वर्तमान खंड विकास अधिकारी रामकृपाल गुप्ता के जगह पूर्व खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी का नाम लिखा गया है जो चर्चा का विषय है

 ई-पॉस मशीनें, ई-वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों / विकेताओं के घटतौली किए जने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा।

निर्मित भवन पर लिखा गया जिले के जिलाधिकारी का नाम सबसे नीचे

अन्नपूर्णा भवन के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दिन वर्तमान खंड विकास अधिकारी रामकृपाल गुप्ता के जगह पूर्व खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी का नाम लिखा गया है जो चर्चा का विषय है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...