सोमवार, 25 मार्च 2024

फरमान का नहीं दिखा असर- ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनी होली नगर की होली मंगलवार को मनेगी

 फरमान का नहीं दिखा असर- ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनी होली नगर की होली मंगलवार को मनेगी

मनोज रूंगटा

सरकारी दफ्तर व वैक से लेकर मदिरा की दुकान रही बंद मंगलवार को लेकर वन्द की स्थिति साफ नहीं

न.प.अध्यक्ष  प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने होलिका का किया पूजन अर्चन

रुद्रपुर देवरिया सद्भभावना व मिलन का त्योहार होली कुछ मतो को लेकर दो दिन त्यौहार रहा जहां नगर में बाकायदा ध्वनि प्रचारक यंत्र से प्रचार कर मंगलवार को होली मनाए जाने का सरकारी फरमान का ऐलान रहा जिसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिखा जहां सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से होली मनाई गई वहीं नगर में मंगलवार को मनाया जाएगा 

बताते चले कि त्यौहार को लेकर सरकारी छुट्टी के साथ मदिरा की दुकान सोमवार को बंद रही लेकिन मंगलवार को खुलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है

इस बार की होली चुनाव व ईद को लेकर रोचक , चुनावी बाजार में  कार्यकर्ता घर-घर घूम कर होली की बधाई दिये

होली त्योहार के साथ ईद व चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रही जहां एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे एकौना मदनपुर राम लक्षन के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार को लेकर सतर्कता वरत  रहे थे

न.प.अध्यक्ष  प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने होलिका का किया पूजन अर्चन

 रुद्रपुर नगर के गोलावार्ड में बनाई गई होलिका का नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने पूजन अर्चन किया जहां मुहूर्त होते ही होलिका का दहन किया गया इस दौरान प्रसाद का विवरण किया गया

सद्भभाव व मिलन का त्यौहार है होली एस डी एम

एस डी एम रत्नेश तिवारी ने होली के त्यौहार को लेकर लोगों से अपील की  यह त्योहार मिलन व सद्भभाव का त्यौहार है जहां वर्ग जाति धर्म विचार सभी का भेदभाव मिटा देता है आप सभी इसे भाईचारा से मिलकर मनावे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...