न. पं. के कार्यों से नाराज सभासदो ने डीएम को दिया पत्रक
मनोज रूंगटा
कहां- ई टेंडरिंग में नहीं वरती जा रही है पारदर्शिता
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक सभासदो नगर पंचायत के मनमानी कार्यों से नाराज होकर जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह को एक पत्रक देकर ई-टेंडरिंग में किए गए मनमानी की जॉच एक कमेटी बनाकर मांग की तथा इसकी एक प्रतिलिपि मंडलायुक्त गोरखपुर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश के साथ नगर विकास मंत्री को भी दिया है
गुरुवार को सभासद राजन चौधरी, मुकेश विश्वकर्मा ,सुशील मद्धेशिया ,पंकज पांडे ,अनिल पांडे ,जय रतन चौरसिया, अंकित मणि त्रिपाठी ,कुमारी देवी, श्वेता पांडे ,अनीता रावत ने जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह को एक पत्रक दिया पत्रक ने कहा कि राज्य वित्त 14 व 15 वां आयोग की संस्कृति पर नगर के विकास कार्य हेतु 81 अदद का टेंडर प्रकाशित किया गया था जिसमें निविदा खोलने की तिथि 4.11.23 निर्धारित किया गया था जहां नगर पंचायत द्वारा ई-टेंडरिंग में पारदर्शिता न वरतते हुए अपने चहेते को देने की कोशिश की गई थी जहां ऑनलाइन अन्य टेंडर पड़ने पर टेंडर खोलने में जानबूझकर देरी किया गया था जिसकी शिकायत पूर्व में जिलाधिकारी से भी किया गया था
सभासदो ने कहा कि नगर पंचायत के मनमानी रवैया से हम सभी सभासद आहत हैं इसकी एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें