गुरुवार, 28 मार्च 2024

ऊनाई साहू वैश्य महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

 ऊनाई साहू वैश्य महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

मनोज रूंगटा

आपसी मतभेद भुला कर एक साथ मिलकर काम करे तभी समाज का कल्याण होगा छठठे लाल निगम

रुद्रपुर देवरिया अखिल भारतीय ऊनाई साहू वैश्य महासभा द्वारा नगर के खजुआ चौराहे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लोग एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर होली की बधायी दी

जिसमे  मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठे लाल निगम ने कहा की होली का त्यौहार आपसी मतभेद को भूलाकर हमें मिलजुलकर रहने का संदेश देता है। हमें भी अपने सभी मतभेदों को भूल कर एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है तभी समाज का कल्याण होगा

समाज एकजुट होकर कार्य करे मृत्युंजय प्रसाद बिशारद 

 राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मृत्युंजय प्रसाद बिशारद  ने स्वजातीय लोगों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की 

कार्यकम राधेश्याम गुप्त, मदन मोहन गुप्त, प्रशांत निगम, आत्माराम गुप्त, अ. प्रो.सज्जन कुमार गुप्त,आत्मा राम गुप्त, संदीप कुमार गुप्त मोनू बाबू, दिनेश कुमार गुप्ता मनीष, डॉ. शशांक शेखर गुप्त,लेखपाल मनीष गुप्त, मोहनलाल गुप्त, सुशील निगम, अजय गुप्त, राजेश गुप्ता, रवि प्रकाश गुप्ता, गुलाब चंद्रगुप्त संजय निगम, मयंक गुप्त,गुलाबचंद गुप्त, अशोक निगम, अंबर गुप्ता, वृंदावन निगम, जयप्रकाश गुप्त,राजेश निगम, अमित निगम, विनोद निगम, धीरज निगम, संदीप निगम, उपेंद्र निगम, रतन गुप्ता, विजय गुप्ता, मुसाफिर निगम ने अबीर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विनय गुप्ता ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...