बुधवार, 20 मार्च 2024

परिषदीय विद्यालयों में निपुण छात्रों से बढ़ रहा शिक्षा का ग्राफ एस डी एम

 परिषदीय विद्यालयों में निपुण छात्रों से बढ़ रहा शिक्षा का ग्राफ. एस डी एम

आयोजित हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव  कार्यक्रम मे एस डी एम ने छात्रों को किया पुरस्कृत

एस डी एम ने छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

रुद्रपुर देवरिया  बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ अतिथि एसडीएम रत्नेश तिवारी, बीडीओ रामकृपाल गुप्ता व बीईओ राजकिशोर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर अर्पित कर दी प्रज्वल के साथ किया अर्चन कर किया।

तत्पश्चात एसडीएम ने छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्री प्राईमरी और प्राथमिक विद्यालय के निपुण छात्रों को पुरस्कृत किया

एस डी एम ने कहा कि प्रदेश को निपुण बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास का असर दिख रहा है। 

 कायाकल्प से विद्यालयों की सूरत बदलने के साथ शिक्षा में सुधार से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिल रहा है साथ ही बच्चों के प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत हो रही है

 बी डी ओ ने कहा कि हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव से छात्रों को प्रोत्साहन मिल रहा है।  गांवा में शिक्षा की इकाई को सुदृढ़ किया जा रहा है। 

 बीईओ ने कहा कि प्राथमिक के साथ जूनियर के छात्रों की गतिविधियों में सुधार करने के लिए एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है।

 इस अवसर पर सुपरवाइजर सुभा देवी, एआरपी सत्यवान यादव, विजय बहादुर यादव, सत्यप्रकाश सिंह, दुर्गेश्वर मिश्र, ब्रजेश राव, अरुण सिंह, ब्रजेश गुप्ता, विनय यादव, शुभम मिश्र, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...