चोगा लगाने की बात हुई निरस्त गर्भ गृह में जाकर श्रद्धालु कर सकेगे जलाभिषेक/दर्शन
मनोज रूंगटा
महाशिवरात्रि पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व न. पं. ने चोगा लगाने का लिया था निर्णय
रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर पर 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर लगने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत की एक बैठक में भीड़ के मद्दे नजर गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश न कर चोगा लगाकर जलाभिषेक करने का निर्णय लिया गया था जहां नगर पंचायत द्वारा चोगा भी तैयार किया जा रहा था लेकिन समिति द्वारा विरोध जताते हुए एस डी एम को एक पत्र देकर पूर्व की भांति ही श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में दर्शन करने की अनुमति दी जाए और कोई नई परंपरा न लागू करने की माग की थी जहां आज नगर पंचायत में एक प्रेस के माध्यम से जनता के श्रद्धा भाव को देखते हुए चोगा न लगाकर गर्भ गृह में ही दर्शन करने की बात कही गई जहा इस निर्णय से श्रद्धालुओं में हर्ष है
चोगा लगाने का निर्णय वर्षों से चली आ रही परंपरा के विरुद्ध महंत विजय शंकर उर्फ पप्पू
मंदिर के महंत विजय शंकर उर्फ पप्पू ने कहा कि चोगा लगाना गलत था बर्षों से चली आ रही परंपरा को रखना ही श्रद्धालुओं के हित में था आज नगर पंचायत द्वारा चोगा न लगाने का निर्णय सराहनीय है
जन भावना को देखते हुए लिया गया निर्णय न.पं. अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम
रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने बताया कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए चोगा लगाने का प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया था लेकिन रुद्रपुर के जनता की जन भावना को देखते हुए चोगा लगाने का निर्णय निरस्त करते हुए पूर्व की भांति व्यवस्था किया गया है जहां श्रद्धालु गर्भ गृह में में जाकर जलाभिषेक कर दर्शन कर सकेंगे
मंदिर में चोगा लगाने की वात राजनीतिक भेट चढ़ा
रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर में लाखो की श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा की गई बैठक में मंदिर में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चोगा लगाने की बात हुई जहां नगर पंचायत द्वारा चोगा तैयार किया जा रहा था लेकिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया व समिति के लोग द्वारा चोगा का विरोध को देखते हुए राजनीतिक दाव पेच व चुनाव के समीकरण को देखते हुए चोगा लगाने की बात निरस्त कर दी गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें