बुधवार, 27 मार्च 2024

चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने नगर सहित क्षेत्रो में किया पैदल गस्त

 चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने नगर सहित क्षेत्रो में किया  पैदल गस्त

चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने नगर सहित क्षेत्रो में किया  पैदल गस्त

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अर्द्धसैनिक बल सीआई एस एफ की कम्पनी ने रुद्रपुर सर्किल के अन्तर्गत थाना रुद्रपुर एकौना मदनपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में थानाध्यक्षो के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया क्षेत्राधिकार अंशुमान श्रीवास्तव ने बुधवार को रुद्रपुर मैं थाना प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय मय पुलिस के साथ रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रुद्रपुर, अधरंगी, बेलकुण्डा, लक्ष्मीपुर, लक्ष्मीपुर टढ़वा टोला, रामलक्षन, करिहवा, लुअठई, लुअठई खोरमा, पचमा व भैंसहीं में भ्रमण करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया

थाना मदनपुर में प्रभारी निरीक्षक  रामाज्ञा सिंह व अर्द्धसैनिक वल



 थाना मदनपुर में प्रभारी निरीक्षक  रामाज्ञा सिंह व अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने मदनपुर क्षेत्रान्तर्गत कदमही, सोनकर बस्ती, खटिका टोला, पक्कड़  चौराहा, कोटिया मोहल्ला, गोला बनकट, पुर्वा मोहल्ला हाजीनगर, शेखटोला, अम्बेडकर नगर, केवटलिया, समोगर मोहरा, बराव, बहसुआ, महेन, नेतवार, गनियारी फरीदपुर, पहाड़पुर और देवपुर जयराम भ्रमण करते हुए सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया।

 थाना एकौना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार व अर्द्धसैनिक वल

 थाना एकौना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार व अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम द्वारा थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत नरायनपुर सरांव खुर्द व पचलड़ी में पैदल गस्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...